परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को उचक्कों ने बैंक से रुपये निकाल घर लौट रहे व्यक्ति से झपट्टा मारकर 50 हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गए। बताया जाता है कि पुरैना निवासी लोचन राम अपनी बहूू के साथ बड़हरिया स्थित सेंट्रल बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रहे थे। वे भामोपाली बाजार के पास टेंपो से उतरकर पैदल ही ईंटकरण सड़क के रास्ते अपने घर जा रहे थे तभी बाइक सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर झोला में रखे रुपये उनसे छीन लिया और फरार हो गए।
लोचन राम ने बताया कि बाइक सवार उचक्के हेलमेट पहने हुए थे जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने घटना की जानकारी थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। उसके बाद सेंट्रल बैंक में सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा खोलने के बाद कुछ लोग संदिग्ध स्थिति में पाए गए हैं। पीड़ित के आवेदन पर घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

















