परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग पर तिलसंडी में शुक्रवार को स्कूल से घर लौटती छात्रा को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. इससे छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गयी व इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. विदित हो कि थाना क्षेत्र के तिलसंडी-512 के राधेश्याम मांझी की छह वर्षीय पुत्री व यूनाइटेड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, तिलसंडी के एलकेजी की छात्रा खुशी कुमारी अपने दादा रामसागर मांझी के साथ अपने घर लौट रही थी. वह अपने दादा की साइकिल पर बैठने ही वाली थी कि तरवारा की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गयी. परिजनों व ग्रामीणों ने घायल बच्ची को इलाज शिवधारी मोड़ स्थित निजी क्लीनिक में कराने की कोशिश की. लेकिन डॉक्टर ने छात्रा की बिगड़ती हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गयी. नन्हीं बच्ची खुशी की मौत को लेकर परिजनों की चीख-चीत्कार पूरा माहौल गमगीन हो गयी. उसकी मौत के सदमे को उसकी मां प्रमिला देवी बर्दाश्त नहीं कर पा रही है व बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. बताया जाता है कि राधेश्याम के मौसेरे भाई रामानंद पासवान का पुत्र आर्यन कुमार भी साथ था. वह सड़क पार करने में सफल रहा. लेकिन छात्रा खुशी कुमारी सड़क पार करने के क्रम में तीव्र गति से बड़हरिया आ रहे स्कॉर्पियो की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गयी. विदित हो कि राधेश्याम मांझी अभी बिहार पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
बड़हरिया में स्कॉर्पियो ने स्कूल से घर लौटती छात्रा को रौंदा, मौत
विज्ञापन