परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक पंचायत समिति सदस्य का फोटो तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होते हीं इस मामले को सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए स्थानीय पुलिस को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उधर इस मामले में बसंतपुर थानाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चौकस होकर पंचायत समिति सदस्य की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गए.तभी कट्टे के साथ वायरल फ़ोटो में शामिल युवक की पहचान पुलिस ने कर ली.मामले में थानाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार के बयान पर बसंतपुर कांड संख्या 122/22 दर्ज की गई।
दर्ज प्राथमिकी में यह उल्लेख किया गया है की सोमवार की दोपहर थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दलबल के साथ बभनौली गांव पहुंचा की गुप्तचरों ने सूचना दिया कि बभनौली गांव निवासी स्वः द्वारिका साह का पुत्र उपेन्द्र साह द्वारा अवैध हथियार हाथ में लेकर लहराने का फोटो व्हाट्सएप व फेसबुक पर वायरल हो रहा है।जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए थानाध्यक्ष ने बभनौली के उपेन्द्र साह के घर छापेमारी की.जहां कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला व वायरल फोटो में शामिल उपेन्द्र साह भी घर पर मौजूद नहीं था।थानाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध हथियार का प्रदर्शन करना एक अपराध है।इस अपराध के जुर्म में संसोधित शस्त्र अधिनियम 2019 की धारा 25(9) के तहत उपेंद्र साह को नामजद किया गया है।
साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।इस संदर्भ में सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियार हाथ में लेकर लहराने वाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।जिसकी गिरफ्तारी व कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को कई अति आवश्यक दिशा निर्देश दी गई है।उसे हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा,यहां बताते चलें कि उक्त घटना की सिवान ऑनलाइन न्यूज़ ने सोमवार को बड़ी हीं प्राथमिकता पूर्वक चलाई थी जैसे ही यह खबर सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के संज्ञान में आई तो श्री सिन्हा ने स्थानीय पुलिस को वायरल खबरों की सत्यता की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी, जिस पर बसंतपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है,वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की माने तो प्राथमिकी दर्ज के बाद पंचायत समिति सदस्य पुलिस की गिरफ्तारी के भय से भूमिगत हो गया है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है लेकिन अब तक वह पुलिस पकड़ से बाहर है।