परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक को बंधक बनाने, मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक दारौंदा थाना क्षेत्र के पसीवर निवासी भरत राम के पुत्र राकेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर एक नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक ने आरोप लगाया है कि एक मार्च को करीब 12 बजे बैजू बरहोगा पंचायत के वार्ड संख्या आठ में प्रधान मंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों की जांच करने के लिए गया था।
इसमें चंद्रमा मांझी की पत्नी सुमित्रा कुंवर के अपूर्ण मकान के समीप गया और मकान में शेष कार्य नहीं कराने के कारण पूछने तो सुमित्रा कुंवर का पुत्र राजेंद्र मांझी अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर मेरे साथ गाली गलौज तथा मारपीट की तथा करीब डेढ़ घंटा बंधक बनाए रखा। उन्होंने कहा कि जब इसकी सूचना फोन के माध्यम से थानाध्यक्ष को दी तो उन्होंने थाना आकर आवेदन देने की बात कही। फिर मुखिया विजय कुमार सिंह के पास फोन किया तो वे आकर हमें उक्त लोगों से मुक्त कराकर प्रखंड कार्यालय पहुंचाए। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर राजेंद्र मांझी को नामजद तथा कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।