गोपालगंज में राजद कार्यकर्ताओं ने लालटेन मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन

0
dharana pardharsan

परवेज अख्तर/सीवान/गोपालगंज :- देश मे बढ़ती बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की सारी लाइटें बंद कर लालटेन मोमबत्ती और दिया जला कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने भी अपने आवास पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ घर की सभी लाइटें बंद कर मोमबत्ती जलाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए श्री राजू ने कहा कि बिहार में अब तीर की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बिजली के जमाने में लालटेन की क्या जरूरत है. ऐसे में मिसाइल के ज़माने में तीर की भी कोई आवश्कता नहीं है. इसबार के चुनाव में तीर को उखाड़ फेंकना है. क्योंकि नीतीश कुमार बेरोजगारी नहीं कुर्सी के बारे में सोचते हैं।राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि  नीतीश कुमार ने हाल ही में वर्चुअल रैली किया, जो पूरी तरह फेल साबित हुई। सोशल मीडिया में उनके रैली को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिला।

श्री भुट्टो ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में हत्या को प्रमोट कर रहे हैं. एससी और एसटी तबके से आने वाले लोगों की हत्या होने पर उनके परिवार के  सदस्य को नौकरी देने की बात कह वे अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। नीतीश कुमार जिन लोगों को जीते जी नौकरी नहीं दे पाएं, उनको मरने के बाद नौकरी क्या देंगे। इस अवसर पर राजद सचिव अनिल कुमार प्रजापति, युवा राजद नेता संजीव सिंह, यदुवंशी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल यादव, मुखिया प्रतिनिधि शाह फैसल, डॉ गोरे आलम आदि मौजूद थे।