गोपालगंज : जिले के थावे थानाध्यक्ष पर पिठौरी गांव के पास बाइक पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग किया। जिसमे थानाध्यक्ष बाल बाल बचे। बताया जाता है, की थावे थानाध्यक्ष विशाल आंनद अपने पुलिस के साथ मंगलवार की रात बैक चेकिंग करने लिए थाना क्षेत्र में निकले थे।वे जैसे थाना क्षेत्र के छोटकी पिठौरी यादव टोला के पास नहर पुल पर पहुंचे ,तो देखा कि नहर के दक्षिण बांध के रास्ते से एक बाइक पर सवार चार व्यक्ति पूरब से पश्चिम पुल की तरफ आ रहे थे।पुलिस की सांमने वाहन देखकर बाइक को चालू अवस्था मे रोके।
बाइक पर पीछे बैठे रामचंद्र पुर गांव के विशाल उपाध्याय व नगर थाने के भेड़िया गांव के सूरज कुमार सिंह बाइक से उतरते ही विशाल उपाध्याय ने पुलिस की हत्या करने की नीयत से कटा से फायर कर दिया।जिससे थानाध्यक्ष और पुलिस बल बाल बाल बचे।जबतक पुलिस सँभालती तबतक बाइक पर सवार चारों अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए ।वही जमीन पर से एक गोली का खोखा बरामद किया गया।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि बाइक पर सवार दो अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है।जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि विशाल उपाध्याय पर कटेया व थावे थाने में पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज है।इसके साथ ही सूरज कुमार सिंह के विरुद्ध नगर थाने व थाने में आपराधिक मामले पूर्व में दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि चारो अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।