गुठनी पीएचसी में प्रसूता के परिजनों ने किया हंगामा

0
mang
  • पैसा नहीं देने पर कर्मियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप
  • भुलौली गांव की प्रसूता को परिजन उसे लाए थे पीएचसी

परवेज अख्तर/सिवान: राज्य सरकार द्वारा आम आदमी को बेहतर सेवा देने का आदेश धरातल पर खरा नहीं उतर रहा है। प्रखंड में तैनात सरकारी कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी, जबरन वसूली, मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला सामने आ रहा है। जिसे लेकर पीएचसी में प्रसूता के परिजनों ने हंगामा किया। बताया जाता है कि भुलौली गांव निवासी कुमत बलि गोंड की पत्नी ममता देवी को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजन गंभीर हालत में रात में काफी समय तक बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों, एएनएम व ममता से गुहार लगाते रहे। उनका कहना था कि गुरुवार की सुबह उसने नवजात को जन्म दिया। जिसके एवज में अस्पताल कर्मी मोटी रकम की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप था कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने परिजनों से बदसलूकी की। उन्होंने जबरन वसूली व बदसलूकी करने का आरोप लगाया। हालांकि एमओआईसी डॉ. शब्बीर अख्तर ने घटना की गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया। उनका कहना था कि इसकी लिखित शिकायत नहीं मिली है। परिजन अगर वसूली की शिकायत करते हैं तो इसकी जांच जरूर की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं सीएस

सीएस डॉ. यदुवंश शर्मा का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। इसकी सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों से जांच करायी जाएगी।