हसनपुरा में पड़ोसियों व रिश्तेदारों की मदद से बड़े भाई ने किया राजा का दाह संस्कार

0

दूसरे दिन अरंडा गांव में रही शोक की लहर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के अरंडा निवासी राम अशीष साह के 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार गुप्ता की दरौंदा में हुई हत्या के बाद दूसरे दिन गुरुवार को अरंडा में सन्नाटा पसरा रहा. मृतक के बड़े भाई सुनील कुमार साह ने अपने परिवार के साथ भाई की मौत की घटना के बाद काफी सदमे में है. माता पिता व अन्य परिजनों का रोरोकर हाल बुरा है. सीवान से शव को पोस्टमार्टम कर देर शाम पैतृक गांव अरंडा पहुंचा.जहां भाई के साथ अन्य पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने मिलकर हसनपुरा स्थित स्मोगल घाट पर दाह संस्कार कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मेरे भाई की पत्नी कल्पना कुमारी बीते 13 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. लेकिन उसके मायके वाले ने केवल हमको छोड़ कर परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या करने का मुकदमा कर दिया था.केश में नाम पड़ने के बाद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए छोटा भाई सहित सभी सदस्य घर छोड़कर भागे भागे रहते थे. इसी बीच वकील के राय विमर्श करने के बाद राजा कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आया था. तभी मेरे भाई राजा की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया.