परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के अरंडा में बीते दिनों हुई चाकूबाजी मामले में घायल पक्षों का फ़र्दबयान थाने में आया है. घायल गोरखनाथ महतो पिता सिताबलाल महतो ने बताया है कि 15 अप्रैल को अपने घर के दरवाजे पर था. तभी इसी बीच मनन महतो पिता स्व.लाल जी महतो अरंडा निवासी जो की मैरवा से आकर घर के तरफ जा रहा था. जब मेरी नजर उस पर पड़ी तोअ हम बोले कि चार लाख रुपए आप ले लिए हैं, और आपकी जमीन जो कि मेरे घर के सटे है उसका बैनामा भी नही कर रहे हैं. इसी बात पर उक्त व्यक्ति द्वारा करीब 4 वर्ष बीत जाने के बाद बेईमानी की नियत से गाली गलौज करने लगा. तब तक उनके घर के सदस्य कन्हैया महतो पिता लाल जी महतो, रंजन महतो पिता कन्हैया महतो, देवंती देवी पति कन्हैया महतो, मंजू देवी पति मनन महतो सभी ने मिलकर हाथ में रड, फरसा, लाठी, फहसुल लेकर आ गए.
इसी दौरान मनन महतो ने अपने पास रखे चाकू निकालकर मेरे ऊपर चला दिया. जिससे घायल होकर नीचे गिर गया. जान से मार डालने की नियत से मुझे दौड़ाने लगा. वहीं किसी तरह भाग रहा था तो रंजन कुमार अपने हाथ में लिए रड से मारकर जख्मी कर दिया. वही कन्हैया महतो अपने हाथ में लिए फरसा लेकर जान से मार देने की नियत से मेरी पत्नी विद्यावती देवी के ऊपर चला दिया. जो की उसके लिलार के पास कट गया. जिससे जमीन पर गिर पड़ी. वहीं ज्ञांंति देवी व मंजू देवी ने लाठी से उसे मारपीट करने लगी. जब मेरी पत्नी जमीन पर गिरी पड़ी थी इसी बीच गले में सोने का चैन मंगलसूत्र 25 हजार चेन मंजू देवी ने लेकर भाग गई. इस दौरान मेरा पुत्र विशाल कुमार भी घायल हो गया. सभी घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां नगर थाने में पुलिस के समक्ष बिना किसी दबाव का फ़र्दबयान दिया गया.