परवेज अख्तर/सिवान: माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मी बताकर ऋण देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद दो महिलाएं आपस में ही भिड़ गई। मारपीट के बाद शिकायत थाने में पहुंची। पुलिस जांच कर रही है। बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व एक बाइक सवार मैरवा के नौतन मोड़ पहुंचा और रिंकू शर्मा से अपने आपको माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मी बताकर मुड़ियारी जाने का रास्ता पूछा। इसी दौरान उसने कहा कि किसी को ऋण लेने की जरूरत हो तो वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी से दिला देगा। उसने कहा कि ऋण लेने के जरूरतमंद यहां अगले दिन एकत्रित रहेंगे। वह अगले दिन फिर आएगा।
अगले दिन वहां पहुंचा और करीब 20 महिलाओं से आधार लिए और मशीन पर अंगूठा लगवाया। कहा कि सभी के अकाउंट की जांच करनी है। फिर वह यह कह कर चला गया कि अपने माइक्रो फाइनेंस के बड़े अधिकारी को साथ लेकर आएगा। दो-तीन दिनों के बाद सरोज देवी के अकाउंट से 20 हजार रुपये कट गए। जब इसकी जानकारी उसे सुबह हुई तो वह नौतन मोड़ स्थित रिंकू शर्मा के पास पहुंची और आरोप लगाया कि उसी की वजह से वह ऋण लेने पहुंची और वह 20 हजार रुपये ठगी की शिकार हो गई। दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी और विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई। इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने मैरवा थाने में की है। पुलिस मामले जांच कर रही है।