✍️ परवेज अख्तर/सिवान:
सिवान-पैगम्बरपुर मार्ग पर महाराजगंज थाना क्षेत्र के भगौछा स्थित हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार की देर संध्या बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एटीएम में रुपये डालने वाली फ्रेंचाइजी के कर्मी से बैग में रखे 20 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए। जांच के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मामले को प्रथम दृष्टया संदिग्ध बताया। मामले में पीड़ित दारौंदा थाना क्षेत्र के मरदनपुर निवासी सुशील कुमार ने बताया कि वह डीश टीवी और सारण जिला के जनता बाजार स्थित इंडिया वन एटीएम में रुपये डालने का काम करता है।
22 दिसंबर की शाम महाराजगंज स्थित एक्सीस बैंक से बीस लाख रुपया की निकासी कर बैग में रखकर जनता बाजार जाने के क्रम में महाराजगंज से आगे तकीपुर-बगौछा के बीच महावीर मंदिर के पास बाइक पर सवार दो लोगों ने ओवर टेक कर रुपया से भरा बैग एवं मोबाइल छीनकर भिखा बांध की और भाग गए।वहीं मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लूट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां आस-पास खेत में काम कर रहे लोगों से पूछताछ की गई तो घटना से सबने इन्कार कर दिया। पूछताछ के क्रम में सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि लूट की घटना शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई थी।इसके बाद वह अपने घर चले गए। घर पर भी किसी को अपने साथ घटना के संबंध में कुछ नहीं बताया और देर संध्या थाना आकर घटना की सूचना दी, मामला संदिग्ध है। इसकी जांच की जा रही है।