परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के चुप चुपआ गांव में बुधवार की दोपहर बंधन बैंक कर्मी से तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने घटना की सूचना बैंक कर्मी ने अपने मैनेजर को दिया और फिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई घटना के संबंध में बंधन माइक्रो फाइनेंस बैंक के बैंक कर्मी रामू कुमार तिवारी ने बताया कि कि वह चुप चुप हुआ गांव में 10:00 बजे के करीब वसूली के लिए गया था लगभग डेढ़ 2 घंटे बाद वह वसली करवा लौट रहा था गांव से बाहर आते ही एक मूल के पास आई स्मार्ट हीरो हौंडा की गाड़ी लगा कर 3 युवक खड़े थे.
एक पेशाब करने का बहाना बना रहा था और दो युवक सड़क के बीचो बीच खड़े थे मुझे लगा ग्रामीण है पास पहुंचते ही दोनों लड़कों ने बाइक लूट लिया और पीछे जो पेशाब कर रहा था वह युवक पिस्टल निकालकर मेरे कमर में सटा दिया और फिर मेरे गले में लटका बैग को छीन लिया जिसमें ₹10500 नगद एक टैबलेट एक मारू charger बैंक रजिस्टर तथा टैब चार्जर था उसने बताया कि इस पैसे दूसरी जगह रखे थे उसके कारण बच गया इस घटना के संबंध में उसने तीन अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी है इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.