परवेज अख्तर/सिवान: बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग ने बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।अभियान के तीसरे दिन यानी गुरुवार को करोड़ों रुपया का बिल बकाया रखने वाले 36 बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। वहीं 29 बकाएदारों को नोटिस भेजा गया। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से अन्य बकाएदारों में हड़कंप है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि सेक्शन एक में तरवारा मोड़, बबुनिया मोड़, बैलहट्टा, चिकटोली में चार लाख 60 हजार रुपया बकाया रखने पर 12 कनेक्शन काटे गए, जबकि एक लाख 70 हजार रुपया बकाया रखने वाले नौ उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया।
वहीं सेक्शन टू में नया किला, नवलपुर, जेपी चौक, डीएवी मोड़ में तीन लाख 74 हजार रुपया बकाया पर 17 कनेक्शन काट जबकि चार लाख 51 हजार रुपया बकाया पर 15 उपभोक्ता को नोटिस किया गया। बताया कि सेक्शन तीन में लक्ष्मीपुर, सतपोखरिया, श्रीनगर, रामनगर में एक लाख 11 हजार रुपया बकाया पर 7 कनेक्शन कटे जबकि छह लाख 69 हजार रुपया बकाया पर पांच लोगों को नोटिस किया गया।