परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना टीका की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, प्रखंड क्षेत्र सभी उप स्वास्थ केंद्रों के सुचारू रूप संचालन व अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्था को सुधारने के लिये भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया माले नेता रामाजी यादव के नेतृत्व में शनिवार को गुठनी चौराहे पर कार्यकर्ता एकत्र हुये और हाथों में बैनर पोस्टर लिये नारेबाजी करते हुये मार्च निकाला व मांग पत्र सोंपा. इस मौके पर नमिलाल पासवान, कुंवर जी विश्वकर्मा, गजराज राम, शेषनाथ राम, राजकुमार राजभर, सुरेश राम, रविंद्र पासवान, जयराम यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे. भाकपा माले ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा पर प्रदर्शन किया. मौके पर माले नेता जयशंकर पंडित, व्यास महतो, लालबाबू राम, लालबहादुर पासवान, बीरबल राम, सुरेंद्र प्रसाद, जगलाल यादव, बहादुर महतो, रामायण यादव, मनीष पंडित, रमेश शर्मा, केवल यादव, हामिद अंसारी, विनोद शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.
नौतन प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन का घेराव माले नेत्री सोहिला गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. रघुनाथपुर प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम की अगुवाई में माले कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र स्वस्थ प्रबंधक को सौंपा. मौके पर ददन माझी, मनोज बैठा, पशुपति राय, दयाशंकर शर्मा, राधेश्याम चौहान, सुकेश राम, असगर, जमींदार पांडे, राजेश प्रसाद, राजकुमार राम सहित अन्य माले कार्यकर्ता मौजूद रहे. दरौली में भाकपा माले की तरफ से अपनी मागों को ले प्रतिवाद मार्च निकाला गया. सभा का अध्यक्षता इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने किया.
मौके पर माले नेता लालबहादुर, बच्चा भगत, जगजीतन शर्मा, शिवनाथ राम, कृष्णकुमार पांडे, कपिल साह, वीरेंद्र राजभर, मालती देवी, कुमानती देवी, राजेंद्र यादव, संजू देवी, अखिलेश राम, मनोज राम, लालबाबू पासवान, केदार पड़ित, पारस भगात, सुख राम आदि मौजूद थे. आंदर में भाकपा-माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर के नेतृत्व में सीएचसी के प्रभारी को मांग पत्र सौंपा गया. धरना प्रदर्शन में जिलापार्षद योगेंद्र यादव, जिला पार्षद शीतल पासवान, प्रखंड मीना देवी, उप प्रमुख मुन्ना गुप्ता, कृष्णा राम, मंजिता कौर, प्रेम राम, ललन यादव आदि उपस्थित रहे.हुसैनगंज प्रखंड में शनिवार को भाकपा माले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदर्शन किया.