समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेत्ता निवासी दीपक कुमार देव को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। मृत अवस्था में उसके शव को बाघमारा से बरहेत्ता शिवालय जाने वाली खड़जा सड़क के पास फेंक दिया। गुरुवार की सुबह लोगों ने उसके शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहां से पुलिस को चार खोखा व एक मोबाइल भी मिला है। पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
बरहेत्ता गांव निवासी किसान राजकिशोर प्रसाद देव उर्फ ललन देव का द्वितीय पुत्र 30 वर्षीय दीपक दस दिनों पूर्व अपने फूआ के घर मुजफ्फरपुर जिला के मणियारी थाना के सिलौत गांव गया हुआ था। बुधवार को वह वहां से अपनी पल्सर बाइक से अपने घर के लिए चला था। लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा। गुरुवार को उसका शव ही बरामद हुआ। उसके माथे पर चार गोलियां मारी गई है। बताया जाता है कि किसी ने उसके मोबाइल पर फोन कर उसे बुलाया था। संभावना है कि उसी बुलाने वाले ने ही उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल जितनी मुंह उतनी बातें सुनी जा रही है। इस हत्याकांड को शराब के अवैध कारोबार से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कल्याणपुर थाना के थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मृतक के स्वजनों के आवेदन का इंतजार है ताकि प्राथमिकी दर्ज की जा सके। मृतक का बाइक अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस अब बरामद मोबाइल के सीडीआर के जरिए अपराधियों के तह तक पहुंचने की कोशिश में है। बता दें कि कल्याणपुर में इन दिनों हत्या और गोलीबारी की काफी घटनाएं हो रही है। लोग आए दिन इस तरह की घटना से भयाक्रांत हैं। एक घटना की गुत्थी सुलझती नहीं है कि दूसरी घटना घटित हो जाती है।