सिसवन में लोभी पोतों ने कुदाल से काटकर निर्मम तरीके से की दादा हत्या, इलाके में सनसनी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिसवन थाना क्षेत्र के आंसड़ गांव में मंगलवार की देर रात जमीन के लोभी पोतों ने साजिश के तहत सुप्तावस्था में अपने दादा की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान आंसड़ निवासी दलसिंगार साह के रूप में हुई है।जमीन के लालच में दो पोतों ने कुदाल से काटकर दादा की कर दी हत्या बताया जाता है कि दलसिंगार साह प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात भोजन करने के बाद अपने दरवाजे पर सोए हुए थे। तभी देर रात उनके दो पोतों ने कुदाल से उनकी गर्दन पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। बुधवार की सुबह उनकी पोती जब दादा को जगाने गई तो उन्हें खून से लथपथ देख चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। जब ग्रामीण पहुंचे तो दलसिंगार साह की मौत हो चुकी था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज दल बल के साथ आंसड़ गांव पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर तत्काल दोनों पोतों विश्राम साह व पप्पू साह को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। समाचार प्रेषण तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक द्वारा भूमि बेचने से नाराज थे स्वजन :

स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक दलसिंगार साह के दो पुत्र मोतीलाल साह एवं हरिशंकर साह हैं। दलसिंगार साह अपने छोटे पुत्र मोतीलाल के साथ करीब 35 सालों से रह रहे थे, जबकि हरिशंकर साह अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। बताया जाता है कि मृतक अपनी कमाई से कुछ खेत खरीदे थे, जिसकी बिक्री हाल फिलहाल कर रहे थे। इस बात को लेकर हरिशंकर साह के पुत्र विश्राम साह व पप्पू साह नाराज चल रहे थे। इन लोगों का मानना था कि यदि उनके दादा जमीन नहीं बेचते तो उस जमीन पर उन लोगों का भी हक होता। इससे नाराज होकर दोनों ने अपने दादा दलसिंगार साह की हत्या की योजना बनाई तथा सुप्तावस्था में कुदाल से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।