सिवान में 25 परीक्षार्थी को नकल करते पकड़े जाने पर किया गया निष्कासित

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर सत्र 2021-2024 आर्ट़स, साइंस व कामर्स संकाय के पार्ट वन आनर्स की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों की गहन तलाशी लेने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया। नकल के पुर्जे पकड़े जाने पर उसे जब्त कर चेतावनी देकर अंदर प्रवेश कराया जा रहा था। इधर, स्नातक पार्ट वन आनर्स परीक्षा के पहले ही दिन 25 परीक्षार्थियों के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। दो पालियों में हो रही परीक्ष की पहली पाली सुबह साढ़े 9 से साढ़े 12 जबकि दूसरी पाली डेढ़ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चल रही है।पहले दिन पहली पाली में बाटननी, होम साइंस, हिस्ट्री व एकाउंटेंसी जबकि दूसरी पाली में संस्कृत, इकोनामिक्स, पालिटिकल साइंस व केमेस्ट्री विषय की परीक्षा ली गई। डीएवी पीजी कालेज में पहली पाली में छह जबकि दूसरी पाली में पांच परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर दी गईं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं इस्लामियां कालेज में दूसरी पाली में नकल के आरोप में 14 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डा. अजय कुमार पंडित ने बताया कि पहली पाली में 37 व दूसरी पाली में 47 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। प्राचार्य ने बताया कि पहली पाली में 549 में 512 व दूसरी पाली में 510 में 463 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इधर, राजा सिंह कालेज में पहले दिन 50 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। प्राचार्य डा.उदय शंकर पांडेय ने बताया कि पहली पाली में 338 में 367 व दूसरी पाली में 389 में 368 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इधर, जेडए इस्लामियां पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. इद्रीस आलम ने बताया कि पहली पाली में 724 में 684 परीक्षार्थी परीक्षा दिए जबकि 40 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से दूसरी पाली में 505 में 449 परीक्षा में शामिल हुए वहीं 56 अनुपस्थित पाए गए।