पुलिस ने कहा मृत दोनों व्यक्तियों का है आपराधिक इतिहास
✍️परवेज अख्तर/सिवान:
शहर से सटे सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर दलित टोला में गुरुवार की सुबह 8:45 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो जमीन के कारोबारियों मौत के घाट उतार दिया. गोलियों की तड़तड़ाहत की आवाज सुनकर माहपुर गांव के लोग सहम गये. घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आपसी विवाद में दोनों की हत्या हुई है. दोनों मृतकों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है.मृतकों में सराय ओपी थाना क्षेत्र के बिजली कॉलोनी निवासी शंकर बांसफोर का पुत्र धर्मेंद्र बांसफोर एवं माहपुर निवासी रामजी प्रसाद के पुत्र कालीचरण शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक धर्मेंद्र एवं कालीचरण दोनों मिलकर जमीन का कारोबार करते थे. जमीन कारोबार को लेकर माहपुर गांव के एक दूसरे जमीन कारोबारी से पहले से विवाद चल रहा था. धर्मेंद्र के परिजनों का कहना है कि माहपुर गांव के उसे जमीन कारोबारी द्वारा धर्मेंद्र को कई बार धमकी दी गई थी.
परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने एवं एसपी से की थी. बताया जाता है कि धर्मेंद्र बांफोर एवं कालीचरण माहपुर कोई जमीन का प्लाट देखने गए तो अपराधियों ने पीछा कर अंधाधुंध फायरिंग कर दोनों की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सराय ओपी थाने की पुलिस को घटनास्थल से दो जिंदा एवं दो खोखा तथा मृतक धर्मेंद्र के पॉकेट से प्लास्टिक में बंधा आठ जिंदा गोली बरामद किया. अंदेशा व्यक्त की जा रही है कि हत्या करने के बाद अपराधियों ने धर्मेंद्र की पिस्टल भी लूट लिया. थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में 6 व्यक्तियों को नामजद आरोपित किया गया है. एसपी ने बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.