- सिवान जंक्शन से बड़हरिया जाने के लिए ई रिक्शा को किया था बुक
- बरहनी चंवर में हथियार के बल पर में दे डाला घटना को अंजाम
परवेज अख्तर/सीवान:
आज लगातार करीब एक महीने से सिवान शहर में सक्रिय अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक नया तरकीब अपनाया है।लूट की इस नई तरकीब से गरीब तबके के ई रिक्शा चालकों में दहशत कायम है। लेकिन छोटी मोटी रकम होने के कारण अभी तक किसी पीड़ित ई रिक्शा चालक द्वारा इस घटना की लिखित शिकायत संबंधित थाना तक नहीं की गई है।लेकिन सक्रिय अपराधी आए दिन संपूर्ण जिले के किसी न किसी हिस्से में खुलेआम इस घटना को अंजाम दे रहे हैं।यहां बताते चले कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर में बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक ई रिक्शा चालक से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।अपराधियों ने लूट की घटना को नाटकीय ढंग से अंजाम दिया है।पहले यात्री बनकर कर ई-रिक्शा को बुक किया और उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।
पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी संदीप कुमार गुप्ता है जो राजकुमार गुप्ता का बेटा बताया जा रहा है।पीड़ित ने बताया कि बुधवार की देर शाम सीवान जंक्शन पर ई रिक्शा लगाकर सवारी का इंतजार कर रहा था।इसी बीच दो युवक यात्री बनकर आए और बड़हरिया जाने की बात कही।इस पर पीड़ित ने सवारी लेकर जाने को तैयार हो गया।पीड़ित जैसे ही बरहनी चंवर पहुंचा तो ई रिक्शा में सवार दोनों युवक हथियार के बल पर लूट-पाट करने लगे। तभी पीछे से एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार एक अन्य अपराधी भी आ धमका और उसके पास मौजूद 15 सौ रुपया एवं मोबाइल लूटने के बाद बाइक पर सवार होकर अपराधी फरार हो गए।
हालांकि पीड़ित द्वारा गुरुवार की देर शाम तक स्थानीय थाना में आवेदन नहीं दिया था।इस घटना के पहले भी ऐसे कई नाटकीय अंदाज में सिवान शहर में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दे चुका है लेकिन छोटी मोटी रकम होने के नाते पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा है।कई पीड़ित ने बताया कि हम लोग प्राथमिकी इसलिए नहीं कर पाते हैं कि हम लोगों को रोड पर चलना हैै।उधर लगातार हो रही लूट से ई रिक्शा चालकों में दहशत का माहौल कायम है तथा आम जनों मेंं भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है।