सिवान में अपराधियों ने हथियार के बल पर शिक्षक को बनाया निशाना

0
loot

बाइक लूटने की नियत से पहुंचे अपराधी शिक्षक का बैग लेकर भागे

आये दिन हो रहे छिनतई की घटना से लोगों में दहशत

परवेज अख्तर/सिवान :- सिसवन-सीवान मुख्य पर आज कल अपराधियों के सक्रिय होने से लूट व छिनतई की घटनाएं बढ़ गई है. अपराधी सुनसान जगहों पर बेधड़क घटना को अंजाम दे रहे है. गुरुवार की देर शाम सहुली फलदूधिया गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर शिक्षक को निशाना बना लिया. पीड़ित शिक्षक एमएच नगर थाना के उसरी खुर्द निवासी मुश्ताक अली पिता इमाम अली है।वह महाराजगंज के एसकेजेआर हाई स्कूल के शिक्षक हैं. गुरुवार की शाम विभागीय कार्य से सीवान से बाइक से घर लौट रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लौटने के क्रम में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा कर घेर लिया. हथियार का भय से बाइक व बैग लूट कर भागने लगे। सभी अपराधियों की उम्र 20 वर्ष से कम था. पहचान छुपाने के लिये सभी हेलमेट लगाये हुये थे। तभी शिक्षक से लूटी बाइक जमीन पर गिर गई। अपराधी बाइक छोड़ कर बैग लेकर गोपालपुर की तरफ भाग निकले. बैग में एटीएम, आधार, पासबुक, पैनकार्ड सहित अन्य कागजात था. वहीं शिक्षक से लूटे सभी कागजात शुक्रवार की सुबह एमएच नगर थाना के धनौती टेढ़ियवा से गायघाट तक सड़क किनारें फेंक दिया था।

शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वाक करने वाले युवकों ने देखकर शिक्षक को फोन पर सूचना दी. इस मामले में पीड़ित ने हुसैनगंज पुलिस को सूचना दी है.। गौरतलब हो कि बीते 30 मई को बड़रम खुदाईबारी मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने रात्री आठ बजे बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक व थाने के उसरी बुजुर्ग निवासी सन्नीलाल गुप्ता को मारपीट कर घायल कर बाइक व मोबाइल लूट लिया था।