सिवान में घूसखोर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव सहित चार कर्मी, रुपये के साथ गिरफ्तार

0
  • दिल्ली तथा पटना के सीबीआई की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
  • लंबे अरसे से सीबीआई के रडार पर थे आरपीएफ इंस्पेक्टर

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव,हेड कांस्टेबल प्रियरंजन सहित चार को बुधवार को शहर के एक होटल से आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव,हेड कांस्टेबल प्रियरंजन सहित चार को शहर एक होटल से सीबीआइ ने रुपये के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।सीबीआई टीम ने आरपीएफ पोस्ट पर इंस्पेक्टर के कक्ष की गहनता से खबर लिखे जाने तक जांच की बात सामने आ रही है।जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव,हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन,एवं चालक तरवारा मोड़ स्थित एक होटल में पहुंचे।जहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे।  बातचीत के दौरान इन लोगों ने कुछ खाने का आर्डर भी दिया।इस दौरान इन लोगों के कमरे में मौजूद एक व्यक्ति ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को कुछ रुपये दिए।इसी बीच सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर दी और आरपीएफ इंस्पेक्टर के पाकेट से रुपयों को बरामद करते हुए धर दबोचा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राप्त सूचना के मुताबिक आरपीएफ इंस्पेक्टर से जुड़े कई ऑफिस को सीबीआई की टीम गहनता पूर्वक खंगाल रही है।यहां बताते चले कि कई महीनों से इनके गतिविधियों पर सीबीआई के टीम अपने मुखवीरों के मुताबिक पैनी नजर बनाए रखी हुई थी।बार-बार शिकायत मिलने के बाद विभाग के आला अधिकारी के मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई की है।यहां बताते चलें कि आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव कुछ दिनों के लिए गोपालगंज जिले के थावे चेक पोस्ट के प्रभार में थे।इस दौरान भी इनका क्रियाकलाप सही नहीं था।उधर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव की गिरफ्तारी को लेकर सिवान जंक्शन पर एक चर्चा का विषय बना हुआ है।लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।