36 केंद्रों पर 49867 छात्रों ने दी थी इंटर की परीक्षा
परवेज अख्तर/सीवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर कला संकाय में कला संकाय में एकेएस कॉलेज पुराना पलटू हाता के सबीना परवीन ने 447 अंकों के साथ जिला टॉप किया है. जबकि किसान मजदूर इंटर कॉलेज टारी रघुनाथपुर की अंकिता कुमारी ने 439 अंकों के साथ द्वितीय तथा महेंद्र उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज जीरादेई की पल्लवी कुमारी ने 435 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
वहीं वाणिज्य संकाय में डीएवी पीजी कॉलेज सीवान के रोहित कुमार गौड़ ने 444 अंकों के साथ जिला में प्रथम, एसबीएस इंटर कॉलेज सानी बसंतपुर की साक्षी कुमारी ने 443 अंकों के साथ द्वितीय तथा डीएवी पीजी कॉलेज सीवान के बिट्टू कुमार राम ने 441 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
जबकि विज्ञान संकाय में एसएस उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज भगवानपुर हाट के अंकित कुमार ने 457 अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं नारायण महाविद्यालय गोरेयाकोठी के दिवेश कुमार ने 456 अंकों के साथ द्वितीय तथा प्लस टू हाई स्कूल नबीगंज बाजार मासूम रजा ने 455 अंकों के साथ जिला में तृतीय स्थान प्राप्त किया है.