✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर परिषद की नई सरकार आम जन के दरवाजे पर पहुंचकर उनकी बातों को सुनेगी और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।पुरानी व्यवस्था को बदलते हुए नई व्यवस्था के तहत सिवान को गोरखपुर की तरह स्वच्छ व सुंदर बनाते हुए स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा।इस नई व्यवस्था को जनता महसूस करेगी। उक्त बातें नगर परिषद की नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सेंपी गुप्ता ने जीत के बाद कही। उन्होंने कहा कि यह जीत नगर परिषद क्षेत्र की जनता की जीत है। जो भी बहुमत मिला है, उसके लिए शहर की जनता धन्यवाद के काबिल हैं।कहा कि जनता ने जाति धर्म से ऊपर उठकर बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिसका हर हाल में निर्वहन किया जाएगा।
नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र की जनता को वाजिब सम्मान दिलाते हुए विकास के कार्य किए जाएंगे।वहीं नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता ने जीत के बाद कहा कि मुझे सभी लोगों का भरोसा मिला हैै। यह मेरी नहीं बल्कि सिवान की जनता व विकास की जीत है। मुझे जो भी मत मिला है,इससे साफ तौर पर यह जाहिर होता है कि हर तबका, हर समाज व समुदाय ने मुझ पर बढ़-चढ़कर भरोसा किया है। मैं अभी तक वार्ड का नेतृत्व कर रही थी अब जनता ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, जो भी मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसपर मैं खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगी और विकास के एजेंडों को पूरा करूंगी।