परवेज अख्तर/सिवान :- जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण दर में जहां कमी आ रही है, वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट भी लगातार बेहतर होती जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि जिले में अब मात्र 87 प्रतिशत लोग ही संक्रमित है, जिनका इलाज चल रहा है। गुरुवार को भी नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि चार दिन बाद गुरुवार को कोरोना संक्रमण में थोड़ी वृद्धि देखी गई। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में गुरुवार को नौ नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3146 हो गई है।
वहीं अबतक 2725 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में कोरोना के 403 एक्टिव मरीज है। अबतक जिले में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि संक्रमितों में से अधिकतर लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अगस्त माह में कोरोना जांच में तेजी आने के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ा है।
इस बीच रिकार्ड संख्या में लोगों की जांच हुई है, लेकिन सबसे बेहतर बात यह रही है कि जिले में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड संख्या में ठीक भी हुए हैं। बताया कि कोरोना से संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके आसपास के लोगों की भी जांच कराने का निर्देश दिया गया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार लगभग 76 हजार 800 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी हैं।