सिवान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आन-बान व शान से फहराया गया तिरंगा

0
  • डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के साथ परेड का किया निरीक्षण
  • प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया झंडाेत्तोलन

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर राष्ट्र के आन-बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी गई। इस दौरान चहुओर भारत माता की जय, वंदे मातरम की गूंज सुनाई दे रही थी। झंडोत्ताेलन का मुख्य आयोजन शहर के गांधी मैदान में हुआ,जहां राजस्व एवं भूमि सुधार एवं गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने झंडाेत्तोलन किया। इसके बाद जिला प्रभारी मंत्री ने डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड के निरीक्षण के बाद मंत्री ने तिरंगा झंडा फहराकर सलामी दी। साथ ही जिलेवासियों को आजादी की 77वीं वर्षगांठ की बधाई दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला विकास के मार्ग पर है निरंतर अग्रसर : मंत्री

Screenshot 2023 08 16 at 9 compressed 1

जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्थापना के बाद से जिले का चहुंमुखी विकास हुआ है। जिला विकास के मार्ग पर निरंतर अग्रसर है। समाज के निर्माण व सुनहरे भविष्य के लिए जिले में अनेक जनोपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत इत्यादि समेत अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि हम सभी नैतिक मूल्याें एवं नीतियों का अनुपालन करते हुए, स्वच्छता एवं हरियाली को बढ़ाते हुए, प्रजातांत्रिक ढंग से विकास की नई ऊंचाइयों एवं नए आयाम को प्राप्त करेंगे। साथ ही वैश्विक जगत में जिला एवं संपूर्ण भारतवर्ष को और भी सशक्त रूप से स्थापित करेंगे।

जिले के लोगों को मिल रहा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ :

जिले में चलाई जा रहीं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अंतर्गत सात हजार 297 छात्रों के बीच एक अरब 58 करोड़ 27 लाख 63 हजार 623 रुपये का ऋण वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत 53 हजार 681 लाभुकों के बीच 16 लाख 10 हजार रुपये भत्ता की राशि स्थानांतरित की गई है। वहीं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 69 हजार 599 युवा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। राजस्व विभाग अंतर्गत जिले में वासविहीन 75 भूमिहीन परिवारों के बीच अभियान बसेरा-1 के तहत बंदोबस्ती का पर्चा वितरित किया गया है। साथ ही अभियान बसेरा-2 के तहत अबतक 995 परिवारों का सर्वे कर भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। दाखिल खारिज के तहत कुल दो लाख 54 हजार 282 आवेदनों का निष्पादन किया गया है।

77 अमृत सरोवर व 491 चिह्नित सार्वजनिक तालाबों का किया गया है जीर्णोद्धार :

मानवीय गतिविधियों एवं जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न विभागाें के समन्वय से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 77 अमृत सरोवर व 491 चिह्नित सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार करने के साथ 2023-24 में निर्धारित में निर्धारित लक्ष्य 5 लाख 66 हजार के विरुद्ध दो लाख 40 हजार पौधारोपण किया गया है। जीविका के तहत अबतक 23 हजार 846 समूहों को लगभग 63 करोड़ की राशि परिक्रमी निधि एवं आरंभिक पूंजीकरण निधि 111 करोड़ उपलब्ध कराई गई है। जबकि 26 हजार 325 स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से 785 कराेड़ की ऋण राशि उपलब्ध कराई गई है।

पांच पीएचसी व 18 स्वास्थ्य उप केंद्र का हो रहा निर्माण :

जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को ले सदर अस्पताल को माडल अस्पताल के रूप में विकसित करने का कार्य युद्धस्तर पर है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर, सिसवन, मैरवा व जीरादेई के अतिरिक्त पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 18 स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है। समारोह के दौरान एडीएम जावेद अहसन अंसारी, उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव,सदर एसडीओ रामबाबू बैठा,एसडीपीओ फिरोज आलम, जिला खेल पदाधिकारी विकास कुमार, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी,प्रियंका कुमारी, नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम समेत जिला के सभी वरीय पदाधिकारी व समाजसेवी मौजूद थे।

बेहतर कार्य के लिए इनको किया गया सम्मानित :

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों को जिला के प्रभारी मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी आयुष अनंत, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रवीर कुमार सिन्हा, मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक प्रियरंजन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक भाष्कर, महाराजगंज अनुमंडलीय निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव रंजन व प्रभारी आइटी मैनेजर जितेंद्र कुमार गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हुसैनगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, रघुनाथपुर के प्रभारी अंचलाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी निखिल सिंह, बड़हरिया के पीओ राजेश कुमार सिंह, नौतन के बीसी चंदन प्रसाद, जिला विधि शाखा के लिपिक मनोज कुमार प्रसाद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के लिपिक राजीव रंजन, जिला गोपनीय शाखा के विजय कुमार, जिला आपदा शाखा के राजेश कुमार यादव, जिला आपूर्ति शाखा एवं निर्वाचन शाखा के महेश्वर कुमार, पंचायत डीपीआरसी राजेश कुमार, गोपनीय शाखा कुमार नीरज, जिला लोक शिकायत कोषांग के मनोज कुमार, रघुनाथपुर के आइटी असिस्टेंट प्रशांत कुमार, जिला आपदा शाखा के राधा मोहन, एमओआइसी हुसैनगंज डा. अंशु अंकित तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अमित चंद्र मिश्रा को सम्मानित किया गया है।