परवेज अख्तर/सीवान : होली में डीजे बजाने वालों को हवालात की हवा खानी पड़ेगी. सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के संबंध में हुई संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे व पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने यह निदेश दिया. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष शामिल हुए. डीएम ने कहा कि इस बार होली एवं शब-ए-बरात का त्योहार पंचायत चुनाव के सरगर्मियों के मध्य मनाये जाने की संभावना है. फलतः पर्व के अवसर पर किसी भी संभावित असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरतनी है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को 20 मार्च के पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में दोनों संप्रदाय के गणमान्य एवं प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक का निदेश दिया. डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो निरोधात्मक कार्रवाई भी की जायेगी. बताया कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि हर स्थिति में शांति व्यवस्था बनाये रखना है. होली के त्योहार पर डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर व महराजगंज को अपने क्षेत्र अंतर्गत डीजे संचालकों को सूचीबद्ध करते हुए आहूत अनुमंडलीय शांति समिति में इस आशय की स्पष्ट जानकारी देने का निदेश दिया. आदेश के अवहेलना पर विधि-सम्मत कार्रवाई की बात कही गयी.
नपं के दूकान सहित बैंकों का होगा फायर ऑडिट-
गर्मी के मौसम में आग लगने की समस्या पर चर्चा करते हुए डीएम ने अगले चौदह दिनों के अंदर अग्निशमन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए, नगर परिषद के अतिरिक्त पूर्व के तीन नगर पंचायतों एवं छह नवसृजित नगर पंचायतों के बड़ी दुकानों, खासकर कपड़े के दुकानों सहित बैंकों का फायर ऑडिट करने का निदेश दिया. अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे अग्निशमन वाहनों को पूरी तैयार रखेंगे, ताकि सूचना मिलने पर उनका उपयोग किया जा सके. वहीं समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने कहा कि होली तथा शब-ए-बरात का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए सभी थानाध्यक्ष त्योहार के पूर्व आसूचना संग्रह करते हुए सभी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर समीक्षा करेंगे एवं अपने-अपने क्षेत्रों में सतत गतिशील रहेंगे. भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थल पर बज रहे अश्लील गानों को सख्ती से रोका जायेगा. उन्होंने कहा कि मद्य गोदामों का सत्यापन कर उन पर निगरानी रखी जायेगी. साथ ही त्योहार को लेकर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस-पब्लिक बैठक, ट्रैफिक व्यवस्था पर भी आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक बताया गया कि जिला स्तर पर आम नागरिकों के किसी भी समस्या के समाधान के लिये जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है. कोई भी व्यक्ति किसी भी समय पर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 06154-242000 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है. वहीं फायर सर्विस के लिए मोबाइल संख्या 7488573948 जारी किया गया.