तरवारा में गोदावरी नदी की तरह उफान मार रहा है अवैध शराब के कतरे, पुलिस की निष्क्रियता के कारण जगह-जगह पर खुला हुआ है मैखाने

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार, दीनदयालपुर,चाड़ी बाजार,डिहिया,पिपरा नारायण, हरिहरपुर लालगढ़,काला डुमरा,रौजा गौर,कथक गौर, चांदपुर समेत थाना क्षेत्र के कई गांवों में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण एवं तस्करी की जा रही है।इस पर राेक लगाना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है।शराब तस्करों द्वारा आए दिन पुलिस को चकमा देकर शराब की बड़ी खेप को थाना क्षेत्र के गांवों में उतारा जाता है जहां से अन्य जगहों पर पहुंचाया जाता है।ज्ञात हो कि शराब बरामदगी मामले में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। यही कारण है कि शराब तस्कर इस थाना क्षेत्र को सेफ जोन बना लिए हैं।वहीं शराब की हो रही बिक्री को लेकर कई तरह की चर्चाएं थाना क्षेत्र के गांवों में हो रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि शराब तस्करों के अड्डे पर पुलिस पहुंचती ही नहीं हैं। यदि गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंचती भी है तो शराब तस्कर पुलिस के पहुंचने पर पूर्व फरार हो जाते हैं।एक ग्रामीण ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि शराबबंदी कानून लागू हुए सात वर्ष हो गए हैं,लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण जगह-जगह शराब की बिक्री हो रही है और शराब तस्करों की चांदी कट रही है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही है।इसमें संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी होने पर कार्रवाई की जाएगी।