परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सेंदुरखा गांव की एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने मंगलवार को छेड़खानी की। इस मामले में पीड़िता के बयान पर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 134/19 दर्ज की गई है। आवेदन में महिला ने कहा है कि मंगलवार को शौच के लिए घर से बाहर गई थी। घर से महज 50 गज की दूरी पर सेंदुरखा तख्त के मुकेश कुमार मांझी झाड़ी से निकल कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा। मेरे चिल्लाने पर गांव के दिलीप कुमार दास, विकाश कुमार दास एवं छोटेलाल कुमार आए और मुझे बचाया। तब तक गांव के लोग भी जुट गए। वहीं सेंदुरखा तख्त के दुदुन मांझी ने थाने में प्राथमिकी कांड सं. 135/15 दर्ज कराते हुए कहा कि मेरा पुत्र मुकेश कुमार मांझी सोमवार की रात सेंदुरखा पांडेय टोला में एक तिलक समारोह में गया। नहीं लौटने पर मंगलवार को खोजबीन किया तो पता लगा कि पुराने विवाद को लेकर सेंदुरखा के प्रभु दास, दिलीप कुमार दास, छोटेलाल दास, विकाश कुमार दास, मनीष कुमार समेत 13 लोगों ने उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया है। जब मैं मंगलवार को पूछने गया तो मुझे जाति सूचक गाली देते हुए मारने लगे। साथ ही मेरे बेटे का मोबाइल एवं सोने का चेन छीन लिया गया। पुलिस दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
छेड़खानी व मारपीट मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी
विज्ञापन