परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के शेखर सिनेमा हॉल के पास रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दो गुटों में झपड़ हो गई। इसके बाद वहां काफी संख्या में मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए। इसके बाद एक गुट द्वारा दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग कर दी गई। हालांकि इसकी पुष्टि कहीं से नहीं हुई क्योंकि पुलिस ने भी फायरिंग की बात को गलत बताया। मामले में बताया जाता है कि शेखर सिनेमा के पास दखिन टोला का एक युवक बर्फ की बिक्री करता है। रविवार की शाम उसके पास नवलपुर का एक बच्चा बर्फ की खरीदारी करने गया था। इसी बीच किसी बात को लेकर बर्फ बिक्री करने वाले ने बच्चे की पिटाई कर दी। बच्चे ने इसकी जानकारी नवलपुर में अपने परिजनों को दी तो वहां से करीब 100 की संख्या में मोहल्ले वासी पहुंच गए और बर्फ वाले के साथ मारपीट करने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी बीच किसी ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी। इधर मामले में पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली टाइगर मोबाइल सहित नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि बर्फ को लेकर नवलपुर और दखिन टोला में झगड़ा हुआ था। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो किसी ने कुछ भी नहीं बताया। फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इधर घटना के बाद दोनों मोहल्ले में तनाव है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बर्फ को लेकर शहर में दो गुटों में झड़प, फायरिंग
विज्ञापन