परवेज अख्तर/सिवान : सदर के विशुनपुर गांव में रविवार को स्वामी विचित्रानंद स्वामी परमहंस की 26वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनकी समाधि पर हजारों शिष्यों ने पूजा अर्चना की तथा माथा टेक सुखमय जीवन की कामना की। इस मौके पर पूजा, अर्चना, हवन, आरती,प्रवचन, भजन-कीर्तन समेत कई कार्यक्रमों का दौर देर रात तक चलता रहा। स्वामी की समाधि पर चादर भी चढ़ाई गई। विशाल भंडारे में हजारों गरीबों को भोजन कराया गया। उनके बीच गर्म कपड़े, कंबल, दवा आदि का वितरण किया गया। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से आए शिष्यों ने गुरुगान किया। शिष्यों ने कहा कि गुरु कृपा से सबकुछ संभव हो सकता है। इस मौके पर व्यवस्थापक अजय कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी, अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ. उमाशंकर यादव, कोषाध्यक्ष हरिदास चौधरी, डॉ. जेपी यादव, पूनम गिरि, रामसुमन चौधरी, दिल्ली के रामलाल, त्रिलोक शर्मा, राज शर्मा, संजीव शर्मा, संजीव शर्मा, रमाशंकर चौधरी, पंजाब के बलवीर मास्टर, कुकी बाबू, अमेरिका, पप्पू जिंदल, बावल मास्टर, मणिकांत सिंगला, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, गोपालगंज के जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय, एमएलसी टुन्ना जी पांडेय, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, राजद नेत्री हिना शहाब समेत अन्य राज्यों के शिष्य व श्रद्धालु उपस्थित थें।
विचित्रानंद स्वामी के दरबार में श्रद्धालुओं ने मत्था टेक की सुखमय जीवन की कामना
विज्ञापन