बांसवाड़ी से पुलिस ने किया हथियार बरामद
✍️ परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पुलिस जगत के आला अधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में एसआईटी प्रभारी समेत कई थानों की पुलिस टीम जो सिवान जिले के तरवारा बाजार व इर्द-गिर्द के इलाकों में रात के अंधेरे में गोपनीय ढंग से एक बड़े अपराधी की गिरफ्तारी के लिए खाक छानती रही, इसके बावजूद भी पुलिस टीम को कुछ भी सफलता हासिल नहीं हो सकी। अंत में पुलिस टीम अपने हाथ मलते हुए अपने-अपने बैरंग लौट गई, इसी कड़ी में पुलिस टीम ने तरवारा बाजार के चौधरी पट्टी गांव स्थित एक बांसवाड़ी में भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार होने की सूचना पर पहुंची लेकिन पुलिस टीम को मात्र एक जंग लगे हथियार ही हाथ लग सके। उधर पुलिस टीम बरामद हुई जंग लगे हथियार के बारे में स्टेशन डायरी अंकित करते हुए अपनी अनुसंधान तेज कर दी है।
उधर तरवारा बाजार व इर्द-गिर्द के इलाकों में कई थानों की पुलिस टीम के पहुंचने पर रविवार की अलसुबह से ही तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म है।लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।यहां बताते चले कि पुलिस टीम में एसआईटी प्रभारी श्री उपेंद्र कुमार,पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह,सराय ओपी प्रभारी श्री तनवीर आलम, समेत जी.बी.नगर थाना के आसपास के इलाकों के कई थाना की पुलिस की टीम शामिल थी, इस संदर्भ में सराय ओपी प्रभारी श्री तनवीर आलम ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तरवारा सिवान मुख्य-मार्ग के सहलौर तथा निजामपुर व आसपास के इलाकों में कुछ कुख्यात अपराधी कर्मी जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
इसी सूचना के सत्यापन तथा कार्रवाई करने हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के मार्गदर्शन में शनिवार की रात्रि जी.बी.नगर थाना के कई संदिग्ध इलाकों की नाकेबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बहरहाल मामला चाहे जो हो शनिवार की रात जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के आसपास के इलाकों में हुई गोपनीय रूप से छापेमारी के बाद लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।