परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बसंतपुर प्रखंड के शेखपुरा गांव में हो रहे नौजवाने शेखपुरा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शशीकांत सिंह एवं मुखिया नाजिर हुसैन अंसारी एवं सरपंच अशोक प्रसाद ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच का आरंभ हुआ। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर मोलनापुर के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 8 ओवर में 86 रन बनाकर शानदार पारी खेला जिसके जवाब में बिशुनपुरा की टीम ने 6 ओवर में मात्र 40 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इसी तरह से मोलनापुर की टीम ने बिशुनपुरा को हराकर फाइनल मैच मे अपना कब्जा जमा लिया।
विजेता टीम को एक बड़ा कप आयोजनकर्ता के तरफ से दिया गया। पुरस्कार के रुप में साइकिल दीवार घड़ी खिलाड़ियों को दी गई। ऊप विजेता टीम को भी एक कप दी गई। इस मैच के संचालक सहालु बाबू, व्यवस्थापक मोहम्मद अजहरुद्दीन और कमेटी सदस्य मोहम्मद सिराज अली, बसंतपुर क्षेत्र संख्या 38 के भावी जिला परिषद प्रत्याशी पति इंजीनियर सद्दाम हुसैनआदि मौजूद थे। इस मौके पर शेख अलियास, गुलाम रब्बानी ,रघुनाथ मांझी, उमर अली, राजा बाबू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।