परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुख्यालय आइटी भवन में गुरुवार को उपविकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियां की समीक्षा की। बूथों पर उपलब्धि बुनियादी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर उन सुविधाओं को एप के माध्यम से फोटोग्राफी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर सुविधाओं का अभाव है उसे पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने -अपने क्षेत्र के बूथों का मानचित्र एवं नजरी नक्शा बनाने का निर्देश दिया गया। एसडीओ रामबाबू कुमार ने बताया कि कमजोर मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक करें।
प्रत्येक बूथ पर चापाकल, पेयजल, रैंप, बिजली, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, वोटरों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने आदि की जिम्मेदारी सेक्टर पदाधिकारियों को दी गई। डीडीसी ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह, सेक्टर पदाधिकारी रवींद्र कुमार, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, केसरी नंदन प्रसाद, अवधकिशोर कुमार पांडेय, अमित रंजन, विनय कुमार, क्यामुद्दीन अंसारी, अमितेश कुमार तिवारी, विनोद कुमार सिंह, रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव, मुन्ना कुमार यादव, वेदप्रकाश शर्मा, केसरी प्रसाद, हरिचरण यादव, विनय कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, हरिहरनाथ पंडित आदि उपस्थित थे।