सीवान जदयू की बैठक में बेरोजगार युवाओं की समस्या के निदान पर हुई चर्चा

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान मुख्यालय स्थित सिवान परिसदन में बुधवार को जनता दल यूनाइटेड व्यवसायिक एवं उद्याेग प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के नेता नजमुल होदा, मंसूर आलम, निकेश चंद्र तिवारी, सुनील कुमार गुप्ता शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए वरीष्ठ नेता नजमुल होदा ने कहा कि मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा में इस बार यह देखा जा रहा है कि कहां पर कमी है। सीएम उन कमियों को दूर करने के लिए ही बिहार के प्रत्येक जिले में भ्रमण पर हैं। इसमें युवाओं को रोजगार से जोड़ना बिहार सरकार के एजेंडा में शामिल है और उसे पूर्ण करने पर सरकार कार्य कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 01 19 at 2.06.19 PM 1

निकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि आज सरकार उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र में काफी तत्पर है। साथ उद्यमी योजना जो अभी 2023 में 102 करोड़ का बजट तय की गई है जो काफी सराहनीय है। अब जरूरत है कि युवा को सही मार्गदर्शन लेकर रोजगार के क्षेत्र में अपनी जगह बनाने की। जिला प्रवक्ता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए सरकार ने 102 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित की है, जिससे वह अपना रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। मौके पर मुर्तुजा अली कैसर,सिबु सम्स, सुशील गुप्ता, जयनाथ ठाकुर आदि उपस्थित थे।