परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के आंदर थाना के गौरा रोड लाल कोठी नर्सिंग होम में बुधवार की संध्या एक जच्चा की मौत प्रसव के दौरान हो गई। मौत के बाद मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद चिकित्सक अपने कर्मियों के साथ फरार हो गईं। मृतका की शिनाख्त एमएच नगर थाना क्षेत्र के पियाउर गांव निवासी राजेश चौहान की पत्नी सरोज देवी के रूप में हुई। वहीं बच्ची स्वस्थ थी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतका के पति के बयान पर चिकित्सक सहित अन्य कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि बुधवार को एमएच नगर थाना के पियाउर गांव निवासी राजेश चौहान की पत्नी सरोज देवी (30) प्रसव कराने के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में आई हुई थी। डॉक्टर सुप्रिया कुमारी ने महिला का प्रसव सीजीरियन द्वारा कराने की कोशिश की। इसी दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन इसी बीच प्रसूता की स्थिति गंभीर हो गई और इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद महिला चिकित्सक अपने बचाव के लिए महिला के शव अपने कर्मियों के साथ टेंपों में लेकर फरार होने की कोशिश कर रही थी। तभी ग्रामीणों ने देख इसका विरोध किया और आॅटो को रोककर हंगामा करने लगे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर डॉक्टर सहित सभी कर्मी नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गए। बताते चले कि लाल कोठी नर्सिंग होम में यह दूसरी घटना हुई है। पहली घटना 13 जून को हुई थी, जिसमे सिसवन थाना के नंदा मुंडा गांव निवासी विनोद गुप्ता की पत्नी रीता देवी (26) की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। वह महिला अपने मायके भवराजपुर गांव में आई हुई थी।
नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा की मौत, हंगामा
विज्ञापन