लूट मामले में गृहस्वामी ने थाने में दिया आवेदन
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के एमएच नगर थाना के कन्हौली गांव में बिते दिनों सशस्त्र डकैतोंं द्वारा 30 हजार नगद समेत करीब दो लाख के आभूषण लूट के मामले में गृहस्वामी रजनीश कुमार दूबे थाने में आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि हम अपने कमरे में बुधवार की रात सोया हुआ था. तभी कुछ लोग घर में आकर मुझे मार पीट कर जगाने लगे. कहा कि डेढ़ लाख रुपये कहां रखा है,लेकर आओ. तभी मेरे द्वारा बताया गया कि पांच छह माह में अपना माता पिता का श्राद्धा कार्यक्रम स्थानीय लोगों से सहयोग से किया हूं. मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. मैं कर्ज में हूं. इतना रुपये देने में असमर्थता जाहिर की. डकैतों द्वारा बार बार गलत भाषा का प्रयोग कर रहे थे. गलत जगह दूबे जी ने इन्फॉर्मेशन दिया है. चल कर बताते है. इसी बीच दो डकैतों ने मिलकर मुझे हथियार का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया.
फिर अन्य चार ने सभी कमरों को खोल 40 से 45 मिनट तक लूट पाट करते रहे. यहां तक के मंगल सूत्र भी औरतों का निकलवा लिया. इस दौरान 30 हजार नगद सहित 2 लाख के गहने, मोबाइल, कम्बल, एटीएम, पासबुक, पासबुक आदि लेकर चले गए. अपराधी 7 से 8 की संख्या में थे. मैं किसी तरह रात 11 बजे इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी. इस डकैती की घटना से पूरा परिवार सहमा व डरा हुआ है.वहीं उक्त घटित घटना के बाद ग्रामीण रतजगा करने को विवश है. इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस का कहना है कि आवेदन के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.