परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द में बुधवार की रात विद्यार्थी स्पोर्ट कबड्डी प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच करमासी बनाम गायघाट के बीच खेला गया. जिसमें करमासी की टीम 28 अंक बनाया. गायघाट की टीम 29 अंक बनाकर जीत हासिल की. इसके बाद दूसरा मैच उसरी बुजुर्ग बनाम आंदर के बीच खेला गया. जिसमें उसरी बुजुर्ग ने 56 अंक तथा आंदर ने 21 अंक लाया. जिससे उसरी की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाई. जबकि तीसरे मैच में कन्हौली बनाम महमूदपुर के बीच खेला गया. जिसमें कन्हौली की टीम 26 अंक तथा महमूदपुर 62 अंक लाया.
जिसमें महमूदपुर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस लीग मुकाबले में गायघाट, उसरी बुजुर्ग, महमूदपुर की टीम सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके रेफरी रविश अहमद, परवेज खान, स्कोरर सन्नी, श्रीकांत, कमेंटेटर अरमान अली थे. इस लीग के आयोजक फिरोज अहमद, सन्तोष कुमार, जितेंद्र यादव, महेश यादव, अनिल पांडेय, नरेश यादव ने बताया कि इसमें कुल 8 टीमें भाग ले रहीं है. जिसका एक लीग मुकाबला बाकी है. इसका फाइनल मैच आज शुक्रवार नाइट में खेला जाएगा. वही इस लीग मुकाबले के मुख्य अतिथियों में अख्तरी खातुन, इकबाल सफी आलम, शिव शंकर यादव, पूर्व मुखिया कलीम खान, लालू श्रीवास्तव, तपसी यादव, गौतम पांडेय सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे.