परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न योजनाओं द्वारा बने सड़क का उद्घाटन सांसद ओमप्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष संगीता चौधरी एवं जिला पार्षद बेबी तथा बुबन देवी ने संयुक्त रूप से किया। जिन योजनाओं का उद्घाटन हुआ उनमें जिला पार्षद मद से फलपुरा में कोहरौता से भेखपुरवा तक 7 लाख 45 हजार की लागत से सड़क, मंदरौली में मेरही से करमासी तक 7 लाख 13 हजार की लागत से निर्मित सड़क, हसनपुरा से करमासी मुख्य मार्ग में 7 लाख 14 हजार 300 की लागत से निर्मित सड़क, लहेजी में जयप्रकाश के बथान से दलित बस्ती तक 8 लाख 81 हजार की लागत से निर्मित सड़क, हसनपुरा मुख्य मार्ग से मैनेजर यादव के बथान तक 7 लाख 13 हजार 7 सौ की लागत से सड़क का कार्य शामिल है। वहीं क्षेत्रीय सांसद मद से हरपुरकोटवा में पीसीसी 4 लाख 49 हजार, चांद परसा में 12 लाख 51 हजार की लागत से पीसीसी, चांद परसा गांव में 5 लाख 57 हजार की लागत से पीसीसी सड़क शामिल हैं। वहीं चांद परसा में एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, मंडल अध्यक्ष वृजनंदन सिंह, नकुल यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि महेश यादव, मुखिया संजय यादव, स्वामीनाथ राम, सरपंच मनोज साह, राजू चौधरी, शैलेश सिंह, नीलकमल प्रसाद, राजेश प्रसाद, शैलेंद्र तिवारी, उत्तम सिंह, अजीत सिंह, ब्रजेश सिंह, श्रीकांत प्रसाद, चन्द्र भूषण सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
विभिन्न योजनाओं द्वारा बने सड़क का उद्घाटन
विज्ञापन