नौतन के विशुनपुरा में तीन दुकानों का ताला तोड़कर नगदी सहित लाख रुपये का सामान चोरी
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते लगातार चोरी की घटनाएँ हो रही हैं, जिससे लोगो में भय और पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है । बता दें कि सोमवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के कैलाश मोड़ विशुनपुरा-गंधरपा के तीन दुकानों का ताला तोड़कर लगभग लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई । उनमें बसदेवा निवासी विपिन कुमार साह के जेनरल स्टोर-सह-मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से एक लैपटॉप कंप्यूटर, एक प्रिंटर, एक इन्वर्टर, एक बैट्री दर्जन भर मोबाइल फोन तथा नगदी सहित लगभग सत्तर हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हो गई । दूसरी दुकान में गंधरपा निवासी रामाधार यादव का डेयरी चलता है जिससे बैट्री-इंवर्टर सहित लगभग 25 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी तथा तीसरी दुकान जो विश्रामपुर गाँव निवासी सरोज भगत की है, का ताला तोड़कर तेल और दाल की चोरी हुई है, जबकि उनका बैट्री-इंवर्टर सही सलामत है । घटना की जानकारी सुबह में लोगों को हुई जब दुकान पर पहुंचे । गौरतलब है कि अभी एक चोरी की घटना का उद्भेदन हो भी नही रहा कि तब तक चोरों द्वारा दुसरी घटना को अंजाम दिया जा रहा है और स्थानीय नौतन थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है । विगत एक महीने के अंदर चोरों द्वारा चोरी की लगभग आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है । ज्ञात हो कि 19 दिसम्बर की रात्रि नौतन थाना मुख्यालय मालती इंडेन गैस एजेंसी के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख रूपये नगद सहित लैपटॉप, प्रिंटर आदि सहित तीन लाख मूल्य से अधिक की सम्पत्ति चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया तथा 22 दिसम्बर रविवार को कीलपुर गाँव के राम अवधेश दीक्षित के घर का ताला तोड़कर दस वीआईपी अटैची, गोदरेज अलमारी, बक्से में रखा घर महिलाओ के गहने, कपड़े, बर्तन आदि दस लाख रूपये मुल्य की सम्पत्ति चोरों ने चोरी कर लिया । इसके अलावा विगत माह में ही कुरमौटा गांव के बलिराम चौधरी के घर के बरामदे में रखा पैशन-प्रो बाईक चोरी कर ले जाने में सफल हो गये थे । थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर जाँच की जा रही है । जल्द ही मामलों का उद्भेदन कर दिया जाएगा ।