परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बौड़ी गांव के समीप बुधवार की सुबह यात्रियों से भरी एक बस में तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बस का कंडक्टर बाल-बाल बच्चा गया। बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की सुबह करीब 8 बजे दरौली से गोरखपुर जाने वाली सामर्थ बस सर्विस का चालक गुठनी-दरौली मार्ग पर बौड़ी गांव के समीप सड़क किनारे सवारी को बैठा रहा था, तभी दरौली के तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। संयोग रहा कि बस का कंडक्टर संजय यादव उसी समय बस के डिक्की में सवारी का सामान रख रहा था और ट्रक की रफ्तार देखकर जान बचाने के लिए सड़क किनारे गड्ढे में कूद गया, जिससे वह बाल बाल बच गया। घटना में बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में यात्रा कर रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। वहीं ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा, हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री दूसरी बस में सवार होकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
बस पर सवारी बैठाने के क्रम में हुई घटना, बाल-बाल बचे कंडक्टर व सवारी
विज्ञापन