प्रवेज़ अख्तर/महाराजगंज/सीवान शहर में हो रहे इंटर परीक्षार्थियों की परेशानी उस वक्त ज्यादा बढ़ गई जब परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर जाने के क्रम में महाराजगंज शहर स्थित नखास चौक के बगल के रेलवे ढाला के समीप जा पहुंचे तो रेलवे लाइन मे मरम्मती कार्य कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने जब रेलवे ढाला को बंद कर रेलवे लाइन मरम्मती कार्य कर रहे थे और ढ़ाला के अगल-बगल से जाने का कोई पगदंडी राह भी नहीं था। ऐसी परिस्थिति में छात्राओं को रेलवे लाइन पार करना मुश्किल हुआ। दोपहिया और चार पहिया वाहन पूर्ण रूप से जाम से जूझते रहे वही गाड़ी से उतरकर छात्राओं को अपने परीक्षा केंद्रों पर दौड़ते हुए जाना पड़ा। लाख लोगों को कहने के बावजूद भी रेलवे कर्मचारी एक जन की बात नहीं सुनने को तैयार थे। बुधवार को हुए परीक्षा जाम से जूझने पर परीक्षार्थियों का मनोबल को तोड़ दिया था। ज्ञात हो कि चंचौरा के तरफ से आने वाले लोग भी जाम में फंस गए और शहर के तरफ से होकर आर बी जी आर कॉलेज ,एस.के.जे.आर. हाई स्कूल में पहुंचने वाले विद्यार्थी भी पूरी तरह जाम से जूझते रहे किसी तरह दौड़ते-भागते हुए परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
रेलवे लाइन मरम्मती कर्मचारियों की मनमानी से परीक्षार्थियों की बढ़ी परेशानी
विज्ञापन