परवेज अख्तर/सिवान:
पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में जिले के सभी थानाध्यक्षो के साथ क्राइम मीटिग किया गया. मीटिग के दौरान कांडों के निष्पादन में हो रही देरी को लेकर एसपी ने दुष्कर्म के सभी मामलों का एक सप्ताह में निपटारा करने का सख्त आदेश जारी किया है. मीटिग के दौरान एसपी ने सबसे पहले बारी-बारी से जिले के सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्र में हुए अपराधों की समीक्षा के साथ ही अब तक निष्पादित किए गए कांडों की जानकारी ली.कांडों के निष्पादन में देरी को देखते हुए एसपी ने कई थानाध्यक्षों की जम कर फटकार लगा डाली. इस दौरान उन्होंने जल्द निष्पादन के साथ ही वारंटियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की पेट्रोलिग लगातार करने का निर्देश जारी किया.
इस दौरान हुई लूट के मामले में हो रही देरी को ले थानाध्यक्ष की उन्होंने जमकर क्लास लगाई है.इसकी जानकारी देते एसपी ने बताया कि इस दौरान कांडों का अनुसंधान, मामले का उद्भेन सहित अपराधियों की धर पकड़ पर विशेष जोर दिया जाय जिन थानों में इनमें से किसी मामले में लापरवाही या कोताही बरतना पाया गया, उन्हें हिदायत देते हुए ससमय निपटरा करने को कहा गया.अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा तथा अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए हर संभव प्रयासों का निर्देश दिया है.एसपी ने स्पष्ट किया कि इस बीच पुलिस की कुछ क्राइम हेड में उपलब्धियां भले ही बढ़ी हैं बावजूद इसके अभी और भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.साथ ही विधि व्यवस्था में लगे सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी में एक -दूसरे से दूरी बनाए रखने व बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क व सैनेटाइजर के प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया.
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													