शराब पीने से मौत मामले पर सरकार के एक मंत्री का अजब-गजब बयान, कहा- “आखिर सरकार कितनी पुलिस रखेगी…उसे कहां-कहां लगाएगी”

0

बिहार: प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक ओर जहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है, वहीं राज्य के एक मंत्री ने अजीबोगरीब बयान दे दिया। बिहार के पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि आखिर सरकार कहां-कहां पुलिस लगाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने यह भी माना कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की बिक्री हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिनके घर वाले शराब पीते हैं, उनको समय से सूचना देनी चाहिए।

बिहार के नौतन क्षेत्र के विधायक और मंत्री नारायण प्रसाद अपने क्षेत्र में लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद पीड़ित व्यक्तियों को देखने अस्पताल गए और लोगों से जानकारी ली. इस दौरान मंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि ‘आखिर सिस्टम कहां फेल है’ तो मंत्री ने जवाब दिया, “आखिर सरकार कितनी पुलिस रखेगी।

कहां-कहां, कौन-कौन गांव, किस व्यक्ति के पास रखेंगे? वहां जो लोग शराब पीते हैं, उनके घर के लोगों को सूचना देनी चाहिए कि हमारे घर के लोग फलां जगह शराब पीते हैं और जब कार्रवाई नहीं होती, तब सरकार जिम्मेदार होती.”

मंत्री ने आगे उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद जिला और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे है. उन्होंने भी अस्पताल जाकर डॉक्टर्स से मुलाकात की है और बेहतर इलाज का निर्देश दिया है. उन्होनें भरोसा देते हुए कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी तय हो जाए तो सरकार अवश्य कार्रवाई करेगी. मंत्री ने माना कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी कुछ लोग चोरी छिपे शराब बनाते है और जहरीली शराब बनाते हैं, जो नुकसानदेह होता है।