निर्दलीय MLC सच्चिदानंद राय मिले ललन सिंह से, JDU में जाने की अटकलें तेज

0

पटना: निर्दलीय MLC सच्चिदानंद चुनाव में अपनी जीत के बाद आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की। सारण से चुनाव जीतने वाले सच्चिदानंद राय को अंतिम मौके पर बीजेपी ने टिकट से बेदखल कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए। चुनाव परिणाम भी उनके पक्ष में रहा और उन्होंने शानदार जीत हासिल कर बीजेपी को बड़ा झटका दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं चुनाव जीतने के अब सच्चिदानंद राय के अगले सियासी कदम को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच सच्चिदानंद राय और ललन सिंह की हुई मुलाकात से अटकलों का बाजार गरमा गया है। हालांकि सच्चिदानंद राय ने मुलाकात के बाद कहा कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से शिष्टाचार मुलाकात हुई। क्षेत्र के विकास के तथा भविष्य के बारे में उनसे बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि ललन सिंह का स्नेह और आशीर्वाद हमें मिला और भविष्य में भी सदा मिलता रहेगा।

सच्चिदानंद राय बेहद प्रभावशली राजनेता माने जाते हैं। न सिर्फ उनके क्षेत्र सारण बल्कि बिहार के बड़े इलाके में उनकी लोकप्रियता है। उनके समर्थकों की बड़ी तादात हर जगह है। इसी का परिणाम था कि उन्होंने एमएलसी चुनाव में भाजपा को करारी मात दी और निर्दलीय ही विधान परिषद पहुंचने में सफल हुए हैं। सच्चिदानंद राय की इसी लोकप्रियता और प्रभावशाली छवि को जदयू उन्हें अपने पाले में कर जनता के बीच बड़ा सन्देश देना चाहती है।