परवेज अख्तर/सीवान :- बसंतपुर उप डाकघर के प्रांगण में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन नाबार्ड एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में डाक कर्मी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने शिरकत किया इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अनुमंडलीय डाक निरीक्षक अरविंद कुमार रमन ने किया। अपने संबोधन में डाक निरीक्षक अरविंद कुमार रमन ने कहा कि डाक विभाग की सभी योजनाओं का विस्तृत रूप से गरीबों के कल्याण के लिए क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना के साथ-साथ वित्तीय समावेशन के बारे में एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। पूर्व जिला पार्षद अवध किशोर सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को बताया तथा सरकारी योजनाओं का लाभ डाक विभाग एवं पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़कर लेने की अपील की गई ।नाबार्ड के जिला प्रबंधक ने वित्तीय समावेशन पर प्रकाश डालते हुए भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प उपस्थित लोगों को दिलाया। वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सभी बारीकियों की जानकारी दी गई। उपस्थित जनसमूह को दी तथा लोगों को बैंक से जुड़ने की अपील की, कार्यक्रम के समापन के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कुमार एलडीएम नरेंद्र जी नाबार्ड के डीडीएम आफताबउद्दीन एवं पूर्व जिला पार्षद अवध किशोर सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल कुमार बीके प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे इस अवसर पर सैकड़ों लोगों का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा खाता खोला गया।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक समावेशन शिविर का हुआ आयोजन
विज्ञापन