परवेज़ अख्तर/सिवान/बड़हरिया/रघुनाथपुर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के इ-किसान भवन परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा नए कृषि कानून बिल के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को साझा की गई. साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पूरे भारतवर्ष में 10 हजार करोड़ रुपये के किसानों के खातों वितरण का लाइव प्रसारण किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख पति सह बीजेपी नेता प्रदीप सिंह, बीएओ रवि शुक्ला, बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, अखिलेश्वर कुमार सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधव सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष ईं अमृत राज, सुरेश पांडेय, उमाशंकर साह, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजेश सिंह, एटीएम सतीश सिंह, कृषि समंवयक संजय साह, विजय कुमार सिंह, राम अयोध्या पंडित आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसी तरह रघुनाथपुर में शुक्रवार को प्रखंड के कृषि कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान कृषि समन्वयक डॉक्टर शंकर शर्मा, अरुण कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, चंदन कुमार पांडे, मुखिया गोपाल सिंह, राजकिशोर यादव, राधा बल्लभ पांडे, रामजतन सिंह आदि मौजूद रहे.