किसान चौपाल लगाकर किसानों को दी गई आधुनिक खेती की जानकारी

0

छपरा: जिले के मशरख प्रखंड के पश्चिमी,अरना,डुमरसन, कर्ण कुदरिया समेत विभिन्न पंचायतों के गावो में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर ने किया। मौके पर कृषि तकनीकी सहायक मनीष कुमार तिवारी, कृषि समन्वयक राकेश रंजन, कृषि सलाहकार अजीत कुमार मौजूद रहे । चौपाल में विभिन्न पंचायत के विभिन्न गावो के किसानों ने भाग लिया। किसानों को जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर ने बताया कि रबी सीजन के लिए सभी तरह के बीज प्रखण्ड कृषि विभाग द्वारा शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हम सभी को जैविक खेती की ओर भी कदम बढ़ाना है। पर्यावरण के प्रदूषण में रासायनिक खेती का बहुत बड़ा हाथ है। जैविक खेती के साथ साथ हम खेती में नयी तकनीक जैसे जीरो टिल, ड्रिप सिचाईं तकनीक, श्री विधि आदि का उपयोग कर ज्यादा पैदावार हासिल कर सकते हैं। सरकार के द्वारा चलायी जा रही कई योजनाएं जैसे तनावरोधी बिजग्राम, अनुदानित दर पर बीज की उपलब्धता, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, मछली पालन, डेयरी, बागवानी आदि का किसान कृषि सलाहकार से मिलकर लाभ उठा सकते हैं।