परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड के मुर्गिया टोला गांव में गुरुवार को सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) सतीश सिंह की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई। बैठक में सहायक तकनीकी प्रबंधक ने किसानों को नई तकनीक तथा कृषि योजनाओं की जानकारी देते हुए इससे लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके बाद जो योजना का लाभ लेना चाहते हैं उसका ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद ही इस योजना का लाभ मिल सकता है। उन्होंने कृषि योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, फसल बीमा, अनुदानित दर पर बीज वितरण, आकस्मिक फसल योजना, मिनी किट, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, जीरो टिलेज योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने नई तकनीक से खेती करने व सिचाई करने की जानकारी दी। कलाम खान, अजहर खान सभी किसानों ने मांग की कि इस साल जीरोटिलेज से खेती कराने की मांग की तथा जीरो टिलेज मशीन उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में किसानों को तीन नवंबर को सब काम छोड़कर पहले अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया गया। सभी किसानों को मतदान करने का संकल्प लिया। बैठक में रविशंकर सिन्हा, इम्तियाज अहमद, सैरूल खान, महताब आलम खान, कलाम खान, अदूद खान, जुम्मा खान, बाबू खान, महताब खान, वसीउल हक खान, इजहारुल खान, अताउर रहमान खान, वीडियो खान, शानू खान, लड्डू खान, मतीउल्लाह खान, अजहर खान, कमरुल खान, नेसार खान, भोलू खान, समिमुल खान, शाहिद खान, बबलू खान, फैयाज खान आदि किसान उपस्थित थे।