घर पर ही दी जाएगी कुपोषण से बचाव की जानकारी

0
kuposan

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के विभिन्न प्रखंडों में पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका लाभार्थियों को घर जाकर कुपोषण से बचने की जानकारी देंगी। बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इसमें संबोधित करते हुए मैरवा प्रखंड की सीडीपीओ सरोज पाठक ने कहा कि हर साल यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना कार्यालय में किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश से कुपोषण को दूर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे सबके सहयोग से पूरा करना है। इसके लिए प्रतिदिन आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाएं अपने क्षेत्र में गतिविधि करें। कोरोना के कारण यह गतिविधि लाभार्थियों के घर-घर जाकर की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्हें यह बताया जाएगा की उनके घर में जो भी भोजन सामग्री है उसका वे सही ढंग से उपयोग करें। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बीडीओ आलोक कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए सब का सहयोग जरूरी है। बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभी कर्मी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी कर्मी खासकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं कुपोषण दूर करने, बच्चों और महिलाओं के सामाजिक मानसिक व शारीरिक विकास तथा समाज कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान सहायक मनीष शरण, महिला पर्यवेक्षिका , प्रखंड समन्वयक, प्रखंड परियोजना सहायक, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भी थी। इधर पचरुखी प्रखंड के सादिकपुर गांव में सेविका अनिला देवी द्वारा पोषण से संबंधित गतिविधियां केंद्र पर की गई। जहां कई लाभार्थी महिलाएं उपस्थित थीं। साथ ही लाभार्थियों को उनके घर सामग्री का वितरण किया गया।