परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के बड़हरिया और दारौंदा प्रखंड में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाए गए। बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर पंचायत के पहाड़पुर बाजार में शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदलाल राम की अध्यक्षता में किसान चौपाल लगाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, प्रमाणित बीज वितरण, सामुदायिक नर्सरी, वर्मी कंपोस्ट, पक्का वर्मी बेड, कृषि यांत्रिकरण, डीजल अनुदान, पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को अवगत कराया। साथ हीं उपज एवं आमदनी को दोगुना करने से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराते हुए किसानों को कई आवश्यक गुर सिखाए और इसका भरपूर लाभ लेने के लिए किसानों से अपील की। मौके पर एटीएस सतीश सिंह, पौधा सरंक्षण पदाधिकारी रवि शुक्ला, मुखिया कफील अहमद, पूर्व मुखिया सीताराम पासवान, ओमप्रकाश पांडेय, आदर्श पांडेय, रविन्द्र पांडेय, शंकर यादव, गौतम बाबा, जितेंद्र यादव, गुड्डू सिंह, आशुतोष सिंह आदि मौजूद थे।
बड़हरिया और दारौंदा प्रखंड में किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी
विज्ञापन